>
फाजिल्का जिले के गांव कटैहड़ा निवासी एक दंपति की कार नहर में गिरने से पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को नजदीक खड़े लोगों ने बचा लिया। गांव कटैहड़ा निवासी ओम प्रकाश ज्याणी का 28 वर्षीय पुत्र सुधीर ज्याणी व दीपिका किसी काम से अपनी आई-20 कार से फाजिल्का आ रहे थे। रास्ते में पड़ती राजस्थान माईनर की मुख्य गंगकैनाल में उनकी गाड़ी जा गिरी। मौके पर पहुंचे एसडीएम बलबीर राज, एसपी डी मुख्तयार सिंह व डीएसपी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने कार नहर में गिरती देख जल्दी से रस्सी का प्रबंध कर नहर के भीतर फेंकी जिस से सुधीर ज्याणी को तो बचा लिया गया लेकिन उसकी पत्नी दीपिका अंदर ही फंसी रह गई जिस से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दीपिका का शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया जबकि उसके पति सुधीर को उपचार के लिए एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।