गायक निर्मल सिद्धू का सिंगल ट्रैक चढ़ाई श्री मुक्तसर साहिब के इलाईट आईलेटस इंच्टीच्यूट में रिलीज किया गया। इस समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए गायक निर्मल सिद्धू ने कहा कि रोजाना लड़कियों के रेप केस की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिमींदार क र्ज के बोझ तले आकर खुदकुशी कर रहा है क्या ये कोई मुद्दा नहीं। मगर आज फिल्म ‘पद्मावती’ पर कुछ लोगों ने बवाल मचा रखा है। बिना फिल्म देखे ऐसा बवाल मचाना बिल्कुल सही नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अश£ील गायकी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। कुछ ऐसे गायक मार्किट में आ चुके है। जिनका पंजाबी सभ्याचार से कोई वास्ता न होने के कारण वह अश£ील गायकी को प्रमोट कर रहे है। इस अवसर पर रीयल आर्ट प्रोडक्शन के एमडी शमिंदर सिंह शम्मी भी मौजूद थे।
‘पद्मावती’ पर बवाल बेवजह : सिद्धू
Thursday, November 23, 2017
0
Tags