अनेकों पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी अदाकारा मोनिका गिल ‘फिरंगी’ में
सेकेंड लीड अदाकारा के रुप में नजर आएंगी। इन दिनों ‘फिरंगी’ की प्रमोशन
इवेंट में भी वह कपिल शर्मा व इशिता दत्ता के साथ ही हर जगह नजर आ रही
हैं। अदाकारा मोनिका गिल बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर जितना उत्साहित हैं,
उससे कहीं ज्यादा इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि पहली बॉलीवुड फिल्म में
उन्हें कपिल शर्मा जैसे दिग्गज अदाकार के साथ डेब्यू का मौका मिला।
मोनिका गिल ‘फिरंगी’ में राजकुमारी श्यामली का किरदार निभाती नजर आएंगी।
‘फिरंगी’ के बाद मोनिका गिल की मुख्य भूमिका वाली दो पंजाबी फिल्में ‘सत
श्री अकाल इंग्लेंड’ व ‘पंज-खाब’ भी रिलीज को तैयार हैं। पॉलीवुड में
अच्छी-खासी पहचान बनाने के बाद अब यह अदाकारा बॉलीवुड में पहचान बनाने को
तैयार हैं। मोनिका गिल को उम्मीद है कि कपिल शर्मा के साथ इतने बड़े स्तर
पर बॉलीवुड में आगाज का उसे आने वाले समय में जरुर लाभ मिलेगा। अदाकारा
मोनिका गिल बताती हैं कि फिल्म में उसने राजकुमारी श्यामली का किरदार
निभाया है। ऐसा किरदार इससे पहले उसने आज तक कभी नहीं निभाया। यह किरदार
निभाने का अनुभव भी शानदार रहा। मोनिका बताती हैं कि फिल्म के निर्देशक
राजीव ढींगरा ने पॉलीवुड में उनके काम को देखा हुआ था। वह इससे पहले
पंजाबी फिल्म ‘अंबरसरिया’ , ‘कप्तान’ व ‘सरदार जी-2’ में अभिनय कर चुकी
हैं। ऐसे में निर्देशक राजीव ढींगरा ने इस किरदार के लिए ऑफर किया। दो
ऑडिशन दिए और इस किरदार के लिए चयन हो गया। मोनिका के अनुसार जब उनका
फिल्म के लिए चयन हुआ था उन्हें इसमें कपिल शर्मा के लीड भूमिका निभाने
के बारे में बिल्कुल पता नहीं था। जब पता चला तो फिल्म को लेकर
एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी। मोनिका इस बात पर खुशी जाहिर करती हैं कि
उन्हें फिल्म जगत में आए अभी एक वर्ष ही पूरा हुआ है। खुशनसीबी है कि
इतनी जल्दी बॉलीवुड में इतने बड़े स्तर पर काम करने का मौका मिल गया।
मोनिका गिल की पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लेंड’ भी 8 दिसंबर को
रिलीज होने जा रही है तो ‘पंज-खाब’ भी पूरी हो चुकी है। अदाकारा मोनिका
गिल की इच्छा द्रौपदी का किरदार निभाने की है। मोनिका के अनुसार द्रौपदी
का किरदार महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। आज की महिलाएं द्रौपदी के
किरदार से प्रेरणा ले सकती हैं। मोनिका गिल मिस इंडिया भी रह चुकी हैं।
ये खिताब जीतने के बाद ही वह पंजाबी सिनेमा की ओर आईं। अब ‘फिरंगी’ से
बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं।
बॉलीवुड में कपिल शर्मा के साथ डेब्यू से उत्साहित मोनिका गिल
Wednesday, November 29, 2017
0
Tags