पंजाब के नौजवान विदेशों में रोजगार की तलाश में जा रहे हैं मगर वहां पर उन्हें नक्सली टिप्पणियों और लूटपाट का शिकार होना पड़ रहा है ताजा मामला फिलीपींस के मनीला शहर के गांव नगाउन का है जहां पर मानसा जिले के गांव मल सिंह वाला के 27 वर्षीय बूटा सिंह को कुछ लुटेरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद जहां गांव में मातम छाया हुआ है वहीं परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि बूटा सिंह की पत्नी और बच्चे को वापस भारत लाया जाए। बूटा सिंह का अंतिम संस्कार मनीला में ही कर दिया गया है।
Post a Comment