श्रीकरणपुर
श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर स्थित चक 13 एफएफ में अपने दादा-दादी के पास कुछ दिनों से आई हुई एक युवती लापता हो गई है।
पुलिस के अनुसार 20-21 वर्षीय यह युवती नई मण्डी घड़साना में अपने मां-बाप के पास रहती थी, जो कुछ दिनों से चक 13 एफएफ में दादा-दादी के पास आई हुई थी। विगत 14 नवम्बर को यह युवती लापता हो गई। उसके भाई ने रिपोर्ट दी है, जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। जांच कर रहे एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि युवती का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल व लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।
श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर स्थित चक 13 एफएफ में अपने दादा-दादी के पास कुछ दिनों से आई हुई एक युवती लापता हो गई है।
पुलिस के अनुसार 20-21 वर्षीय यह युवती नई मण्डी घड़साना में अपने मां-बाप के पास रहती थी, जो कुछ दिनों से चक 13 एफएफ में दादा-दादी के पास आई हुई थी। विगत 14 नवम्बर को यह युवती लापता हो गई। उसके भाई ने रिपोर्ट दी है, जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। जांच कर रहे एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि युवती का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल व लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।
Post a Comment