पिछले काफी समय से धूंध ओर धूएं के गठजोड ने असमान को अपनी पकड में ले रखा था वहीं आज मंगलवार को इंद्र देवता ने प्रसन्न होते हुए बरस पडे। रूक रूक कर हो रही बारिश से जहां लोगों को ठंड ओर धूएं से राहत मिली वहीं मंडियों में अपनी धान की फसल लेकर बैठे किसानों के लिए मुसीबत हो गई। पिछले कई दिनों से नमी के चलते कुछ किसान अपनी फसल लेकर मंडी में बैठे थे ओर आज हुई बारिश से जहां कमी की मात्र बढने से किसानों के चेहरों पर मासूसी छा गई।
धूंध ओर धूएं के गठजोड में बारिश की दखल !
Tuesday, November 14, 2017
0
पिछले काफी समय से धूंध ओर धूएं के गठजोड ने असमान को अपनी पकड में ले रखा था वहीं आज मंगलवार को इंद्र देवता ने प्रसन्न होते हुए बरस पडे। रूक रूक कर हो रही बारिश से जहां लोगों को ठंड ओर धूएं से राहत मिली वहीं मंडियों में अपनी धान की फसल लेकर बैठे किसानों के लिए मुसीबत हो गई। पिछले कई दिनों से नमी के चलते कुछ किसान अपनी फसल लेकर मंडी में बैठे थे ओर आज हुई बारिश से जहां कमी की मात्र बढने से किसानों के चेहरों पर मासूसी छा गई।