मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर ट्रक-ट्राला व पन बस की आमने-सामने हुई भीष्म टक्कर में करीब बारह यात्री घायल हो गए। जिनमें से गंभीर चालक व कंडक्टर को फरीदकोट तथा एक अध्यापिका को बठिंडा रेफर कर दिया गया, जिस के दौरान कंडक्टर ने रास्ते में ही दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार कोटकपूरा से मुक्तसर की ओर आ रही पन बस जब भाई महां सिंह कॉलेज के निकट पहुंची तो इसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक-ट्राले से हो गई। घायलों में बड़ी गिनती में सरकारी स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं।
ट्रक-ट्राला व पन बस की आमने-सामने हुई भीष्म टक्कर
मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर ट्रक-ट्राला व पन बस की आमने-सामने हुई भीष्म टक्कर में करीब बारह यात्री घायल हो गए। जिनमें से गंभीर चालक व कंडक्टर को फरीदकोट तथा एक अध्यापिका को बठिंडा रेफर कर दिया गया, जिस के दौरान कंडक्टर ने रास्ते में ही दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार कोटकपूरा से मुक्तसर की ओर आ रही पन बस जब भाई महां सिंह कॉलेज के निकट पहुंची तो इसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक-ट्राले से हो गई। घायलों में बड़ी गिनती में सरकारी स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं।
Post a Comment