चंडीगढ़, 3 नवंबर 2017 -
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष व संसद मैंबर भगवंत मान ने नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा को पार्टी का निर्भय एवंंम जिम्मेदार नेता करार दिया।
जारी ब्यान में भगवंत मान ने कहा कि सुखपाल सिंह खैहरा से संबंधित मामले संबंधी पार्टी ने कानूनी सलाह मांगी है। मान ने किहा कि आम आदमी पार्टी को देश की न्याय पालिका पर पूर्ण भरोसा है और यह भी यकीन है कि सुखपाल सिंह खैहरा इस पूरे मामले में से पाक-साफ निकल कर आएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मामला अदालती अधिकार क्षेत्र से संबंधित है, जिस कारण कानूनी सलाह आने तक कुछ भी ज्यादा बोलना उचित नहीं होगा। परन्तु इस मामले के पीछे राजनीतिक बदलाखोरी की साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि अतीत में ऐसी अनगिणत उदहरणें मिलती हैं, जब सत्तापक्ष ने अपने विरोधी दल और विरोधी अवाज को दबाने के लिए अनेक प्रकार के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हत्थकंडे अपनाती रही हैं। ऐसे हालात में आम आदमी पार्टी ना केवल सुखपाल सिंह खैहरा बल्कि अपने हर एक नेता, वलंटीयर व समर्थकों के साथ होने वाली बेइंसाफी के विरोधी डट कर खड़ी है।
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष व संसद मैंबर भगवंत मान ने नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा को पार्टी का निर्भय एवंंम जिम्मेदार नेता करार दिया।
जारी ब्यान में भगवंत मान ने कहा कि सुखपाल सिंह खैहरा से संबंधित मामले संबंधी पार्टी ने कानूनी सलाह मांगी है। मान ने किहा कि आम आदमी पार्टी को देश की न्याय पालिका पर पूर्ण भरोसा है और यह भी यकीन है कि सुखपाल सिंह खैहरा इस पूरे मामले में से पाक-साफ निकल कर आएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मामला अदालती अधिकार क्षेत्र से संबंधित है, जिस कारण कानूनी सलाह आने तक कुछ भी ज्यादा बोलना उचित नहीं होगा। परन्तु इस मामले के पीछे राजनीतिक बदलाखोरी की साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि अतीत में ऐसी अनगिणत उदहरणें मिलती हैं, जब सत्तापक्ष ने अपने विरोधी दल और विरोधी अवाज को दबाने के लिए अनेक प्रकार के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हत्थकंडे अपनाती रही हैं। ऐसे हालात में आम आदमी पार्टी ना केवल सुखपाल सिंह खैहरा बल्कि अपने हर एक नेता, वलंटीयर व समर्थकों के साथ होने वाली बेइंसाफी के विरोधी डट कर खड़ी है।
Post a Comment