गिद्दड़बाहा, श्री मुक्तसर साहिब
थाना कोटभायी की तरफ से ऐन.डी.पी.ऐस.ऐकट अधीन गिरफ़्तार करन के बाद रिमांड और लाई एक महिला आज प्रातःकाल करीब सात बजे महिला कांस्टेबलें को चकमा दे कर थाने में से फ़रार हो गई।
थाना प्रमुख कृष्ण कुमार ने बताया कि तारीख़ 24 नवंबर को ऐन.डी.पी.ऐस. एक्ट के अंतर्गत कुलदीप कौर और शविन्दर सिंह नामक व्यक्ति और मामला दर्ज किया और पुलिस पार्टी जब इन को गिरफ़्तार करन गई तो शविन्दर सिंह मौके से अपने मोटरसाईकल और फ़रार हो गया था, जबकि महिला कुलदीप कौर को गिरफ़्तार करके उस का रिमांड प्राप्त किया था और आज प्रातःकाल करीब 7बजे वह बाथरूम जाने के
लिए महिला बैरक में से बाहर आई और मौका देख कर फ़रार हो गई। उतना बताया कि इस सम्बन्धित ने मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की खोज शुरू कर दी
है।
थाना प्रमुख कृष्ण कुमार ने बताया कि तारीख़ 24 नवंबर को ऐन.डी.पी.ऐस. एक्ट के अंतर्गत कुलदीप कौर और शविन्दर सिंह नामक व्यक्ति और मामला दर्ज किया और पुलिस पार्टी जब इन को गिरफ़्तार करन गई तो शविन्दर सिंह मौके से अपने मोटरसाईकल और फ़रार हो गया था, जबकि महिला कुलदीप कौर को गिरफ़्तार करके उस का रिमांड प्राप्त किया था और आज प्रातःकाल करीब 7बजे वह बाथरूम जाने के
लिए महिला बैरक में से बाहर आई और मौका देख कर फ़रार हो गई। उतना बताया कि इस सम्बन्धित ने मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की खोज शुरू कर दी
है।
Post a Comment