484 स्कूलों में 3200 अध्यपको को जो कैप्टन सरकार जून से वेतन नही दे सकी वो विद्यार्थियों को मोबाइल का वादा कैसे पूरा करेगी : तरुण चुघ
कहा, 3 करोड़ में से 1.42 करोड़ आटा दाल स्कीम वाले दुखी हैं , 7 लाख मुलाजिम पेंशनर व 19 लाख सोशल सिक्योरिटी न मिलने से हैं दुखी
भारतीय जनता पार्टी के रास्ट्रीय
मंत्री तरुण चुघ ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह नेतृत्व की कांग्रेस सरकार को
पंजाब को आर्थिक संकट
में डालने वाली निकमी सरकार बताते हुए कहा कि 3.95 लाख मुलाजिमों ओर 3 लाख पेंशनेरो के पैंशन व DA के 2773 करोड़ , गरीब लड़कियों की शादी का शगुन का आशीर्वाद स्कीम के रखे 200 करोड़ का फंड जारी न होना , आटा दाल स्कीम में चायपत्ती के लिए रखा 150
करोड़ रुपया
अतरिक्त फंड व 484
स्कूलों में 3200 अध्यापको जून से तनखाह नही मिलना आदि से कैप्टेन व मनप्रीत की वितीय अनियमतायें के कारण पंजाब सरकार दिवालिया होने के कगार पर है ।
चुघ ने कहा कि जो 484 स्कूलों में
3200 अध्यपको को जो
कैप्टन सरकार जून से तनखाह नही दे सकी वो विद्यार्थियों को मोबाइल का वायदा
कैसे पूरा करेगी
। जो सरकार मुलाजिमों व पेंशनेरो की DA की 2
बकाया किश्ते
नही दे सकी ,
विधवा, बुढापा व अपंग पेंशन नही दे पा रही उस कैप्टेन सरकार से विकास कैसे संभव है।
चुघ ने कहा कि पूरा पंजाब इस सरकार की कारगुजारी से नाखुश है पंजाब की कुल
आबादी लगभग 3
करोड़ है उसमें से 1.42 करोड़
लोग आटा दाल
स्कीम को पूरी तरह न लागू करने से दुखी हैं , 7 लाख मुलाजिम पेंशनर व 19
लाख सोशल
सिक्योरिटी न मिलने से
दुखी हैं ।
चुघ ने कहा कि कैप्टेन ने पंजाब के किसानों का लगभग 90000 करोड़ का कर्जा माफ करने का वायदा किया था उस मे से 9500 करोड़ माफ करने का नोटिफकेशन ही हुआ है वो 9500 करोड़
में से 1 कोड़ी भी किसान भाइयों को नही मिली है 300 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं बैंको ने पंजाब के
किसानों को कर्ज देने बंद कर दिया है । ऐसी विकट परिस्थितियों से पंजाब निकल रहा
है।
चुघ ने पंजाब की कैप्टन की कांग्रेस सरकार से मांग की की कोरी बयानबाजी व फिजूल खर्ची, से परहेज कर उपरोक्त वित्तीय संकट से पंजाब को निकालने के लिए अपने
गैर जरूरी व झूठ की घोषणाओं को कम कर जनहितैषी योजनायों को गरीबो तक पुहंचाने का
प्रयास करे ।
BJP slams Amarinder, Manpreet for fiscal failure
Chandigarh , November 28, 2017-
Bharatiya
Janata Party (BJP) has slammed Chief Minister Capt Amarinder Singh and
Finance Minister Manpreet Singh Badal for what it termed as fiscal
failure in the state.
BJP
National Secretary Tarun Chugh said that Capt Amarinder Singh-led
government was heading the state towards financial bankruptcy due to his
incapability as a Chief Minister and Manpreet Badal's flawed financial
policies.
Alleging
that both the Congress leaders have plunged the state into a financial
mess, Chugh said while 3.95 lakh employees and pensioners were waiting
for Rs.2773-crore DA and Pensions due to them the families of girls who
qualify for Shagun Scheme were kept waiting as the government could not
release Rs.200-crore funds required for the scheme.
The
BJP leader said that while the government had promised the
beneficiaries of Atta-Dal Scheme that they would also be getting tea and
sugar, they were not getting what they used to during the SAD-BJP
regime.
He
said that the government which had promised free Smartphones to the
youth had not been able to give salaries to more than 3,200 School
Teachers from 484 Schools which speaks volumes about the seriousness of
the fiscal crisis.
He
said that the 1.42 crore population out of total 3-crore was
disappointed with the performance of Capt Amarinder's government as it
had not been able to deliver Atta-Dal, Shagun and benefits of other
welfare schemes.
Chugh
said that the Congress government had promised to waive off
90,000-crore of farm loan waiver but has only been able to issue a
notification regarding waiving off an amount of Rs.9,500 crore only. He
said it was all the more disappointing that even that amount has not
been actually waived off while farmers continue to commit suicides.
Post a Comment