सूरतगढ़
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में शनिवार को दो हादसे हो गये। इनमें एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे हादसे में एक युवक के दोनों पांव जख्मी हो गये। दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो जाना बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को मानकसर चौराहे से एक बस सूरतगढ़ शहर की तरफ आ रही थी।
मानकसर चौराहा-सदर थाना के बीच इस बस में सवार एक युवक तेजाराम (35) पुत्र बंसीराम भोपा निवासी चक 8 अचानक बाहर आ गिरा। जानकारी के मुताबिक तेजाराम बस में पिछली खिडक़ी के पास खड़ा था। अचानक वह लडख़ड़ाया और उसका हैंडिल से हाथ छूट गया। सडक़ पर जा गिरने से उसके गम्भीर चोट आई। अस्पताल में लाये जाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तेजाराम का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। गरीब तेजाराम मांगकर अपना व अपने परिवार का गुजारा करता था। इससे पहले एक हादसा सूरतगढ़-बीकानेर रेल सैक्शन पर लूनकरणसर के पास हुआ। लूनकरणसर में टाइगर फोर्स के वरिष्ठ सदस्य महीपाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने 11 बजे बीकानेर से ट्रेन में अपने परिवार के साथ संगरिया जा रहा एक युवक अजय पुत्र रामेश्वरलाल माली चलती ट्रेन से गिर गया। वह ट्रेन के डिब्बे में गेट के पास खड़ा था। अचानक उसका पांव फिसल गया। अजय के दोनों पांव चोटिल हो गये। टाइगर फोर्स के सदस्यों ने उसे लूनकरणसर अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया है। बाद में अजय को 108 की एम्बुलेंस से बीकानेर में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। टाइगर फोर्स के सदस्यों ने उसे बीकानेर पहुंचाने में मदद की। अजय बीकानेर में पुलिस लाइन का निवासी है।
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में शनिवार को दो हादसे हो गये। इनमें एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे हादसे में एक युवक के दोनों पांव जख्मी हो गये। दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो जाना बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को मानकसर चौराहे से एक बस सूरतगढ़ शहर की तरफ आ रही थी।
मानकसर चौराहा-सदर थाना के बीच इस बस में सवार एक युवक तेजाराम (35) पुत्र बंसीराम भोपा निवासी चक 8 अचानक बाहर आ गिरा। जानकारी के मुताबिक तेजाराम बस में पिछली खिडक़ी के पास खड़ा था। अचानक वह लडख़ड़ाया और उसका हैंडिल से हाथ छूट गया। सडक़ पर जा गिरने से उसके गम्भीर चोट आई। अस्पताल में लाये जाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तेजाराम का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। गरीब तेजाराम मांगकर अपना व अपने परिवार का गुजारा करता था। इससे पहले एक हादसा सूरतगढ़-बीकानेर रेल सैक्शन पर लूनकरणसर के पास हुआ। लूनकरणसर में टाइगर फोर्स के वरिष्ठ सदस्य महीपाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने 11 बजे बीकानेर से ट्रेन में अपने परिवार के साथ संगरिया जा रहा एक युवक अजय पुत्र रामेश्वरलाल माली चलती ट्रेन से गिर गया। वह ट्रेन के डिब्बे में गेट के पास खड़ा था। अचानक उसका पांव फिसल गया। अजय के दोनों पांव चोटिल हो गये। टाइगर फोर्स के सदस्यों ने उसे लूनकरणसर अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया है। बाद में अजय को 108 की एम्बुलेंस से बीकानेर में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। टाइगर फोर्स के सदस्यों ने उसे बीकानेर पहुंचाने में मदद की। अजय बीकानेर में पुलिस लाइन का निवासी है।