दया टप्पू के पापा गढ़ा (दिशा वकानी) बनी मां Disha Vakani Blessed With A Baby Girl
BTTNEWSThursday, November 30, 2017
0
>
मुंबई,
सब टीवी के सुपर हिट शो तारक मेहता का उलटा चश्मा की लीड स्टार दया टप्पू के पापा गढ़ा यानी अदाकारा दिशा वकानी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। मीडिया खबरों के अनुसार दिशा के पिता भीम वकानी ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर शाम दिशा ने एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया है। दिशा ने शो से मैटरनिटी लीव ली थी और वह लंबे समय से शो से दूर थीं। उन्होंने यह भी बताया है कि दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं और पूरा परिवार इस बात से खुश है कि उन्हें बेटी की मां बनने का मौका मिला है। गौरतलब है कि शो के मेकर्स ने दिशा का ध्यान रखते हुए शो का ट्रैक प्लान किया था, ताकि दर्शकों को उनकी कमी न खले।