बिग बाॅस के घर में इस हफ़्ते घर से बाहर होने के लिए शिल्पा और आकाश नाॅमिनेटेड हैं लेकिन बिग बाॅस की वोटिंग लाइन्स बंद हैं. ऐसै में यह जाहिर है कि एविक्शन नहीं होगा. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आकाश और शिल्पा को पड़ोसी घर में भेजा जाएगा और फिर से पड़ोसी काॅन्सेप्ट को ज़िंदा किया जाएगा.