मानसा के साथ सटे गांव मानसा खुर्द में उस समय सनसनी फैल गई जब जमीनी विवाद के चलते एक व्ि ग क्तिर को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही सगे बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बाप बेटा में विवाद बढ़ने पर तैश में चमनदीप सिंह ने अपने सगे बाप रुपिंदर सिंह पर ईंट व फावड़े से कई वार किए, जिसके चलते रुपिंदर सिंह गंभीर जख्मीा हो गया। उसको इलाज के लिए बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना सिटी टू पुलिस ने मृतक की बेटी निरपिंदर कौर के बयान पर आरोपी चमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गुरमीत सिंह का कहना है कि आरोपी फरार है, उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।