चंडीगढ़, 4 जनवरी:
पंजाब
की विभागीय परीक्षा कमेटी
द्वारा आधिकारियों/कर्मचारियों की
विशेष श्रेणियों की
आगामी विभागीय परीक्षा 19 फरवरी
से 24 फरवरी, 2018 तक महात्मा गांधी
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब
(मैगसिपा), सैक्टर 26, चण्डीगढ़ में
सुबह 9:00 बजे से
दोपहर 12:00 बजे तक और
बाद दोपहर 2:00 बजे
से 5:00 बजे तक
करवाई जा रही
है। यह जानकारी देते
हुए पंजाब सरकार
के एक प्रवक्ता ने
बताया कि इन
श्रेणियों में सहायक आयुक्त,
अतिरिक्त सहायक आयुक्त /आई.पी.एस. अधिकारी, तहसीलदार /राजस्व
अधिकारी और अन्य विभागों के
अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जो
अन्य अधिकारी उक्त
परीक्षा देने की इच्छा
रखते हैं, वह
अपने विभागों द्वारा
निर्धारित प्रोफार्मे पर अपना आवेदन
22 जनवरी,
2018 तक
सचिव, पर्सोन्नल विभाग
और सचिव, विभागीय परीक्षा कमेटी,
(पी.सी.एस.
ब्रांच), पंजाब सिविल
सचिवालय, चण्डीगढ़ को भेजें। उन्होंने बताया
कि प्रत्यक्ष रूप
में भेजे गए
आवेदन स्वीकार नहीं
किये जाएंगे और
अधूरे आवेदन रद्द
कर दिए जाने
के बाद ऐसे
उ मीदवारों को
रोल नंबर जारी
नहीं किये जाएंगे। प्रवक्ता ने
बताया कि जिन
उ मीदवारों को
15 फरवरी,
2018 तक
रोल नंबर प्राप्त नहीं
होते, वह इन
परीक्षाओं संबंधी पी.सी.एस. ब्रांच की
ईमेल - (pcsbranch@gmail.com) या टैलिफोन नंबर
0172-2740553 (पी.बी.एक्स -4648), पर संपर्क
कर सकते हैं।
Post a Comment