चण्डीगढ़, 16 जनवरी:
8 मार्च के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा नौकरियाँ पाने वाले नौजवानों को लुधियाना में मेगा रोजग़ार मेले दौरान नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। स. चन्नी ने आगे बताया कि पंजाब सरकार नौजवानों को नौकरियाँ और रोजग़ार मुहैया करवाने के लिए पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रही है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष पंजाब सरकार द्वारा 2000 हज़ार से अधिक कंपनियाँ को न्योैता पत्र भेजा जा रहा है। इस के अलावा राज्य की सभी बड़ी- छोटी औद्योगिक इकाईयाँ को इन मेलों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।स. चन्नी ने बताया कि इस बार इन रोजग़ार मेलों का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। इस वर्ष इन मेलों में तकनीकी शिक्षा विभाग के अलावा रोजग़ार उत्पति, ऊँची शिक्षा और मैडीकल शिक्षा विभागों को भी हिस्सेदार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक तौर पर फ़ैसला किया गया है कि 20 फरवरी को बठिंडा में वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल, पटियाला में स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म महिन्द्रा, अमृतसर में शिक्षा मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी और चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी घंड़ूआं में वह ख़ुद राज्य स्तरीय रोजग़ार मेलो का उद्घाटन करेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि रोजग़ार मेलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जायेगी। नौजवान 1 फरवरी से विभाग की पोर्टल पर अॅानलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि इस वर्ष विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में काफ़ी बदलाव किये गए हैं और नौजवानों का संपूर्ण डाटा इस पोर्टल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा कौन सी कंपनियाँ किस दिन कौनसी संस्थाओं में नौकरी के लिए इंटरव्यू करने पहुँच रही हैं उस संबंधीे भी बताया जायेगा। इस मौके पर सभी संबंिधत विभागों, सरकारी और निजी संस्थाओं को हिदायत की गई कि वह रोजग़ार मेलों के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। यह नोडल अधिकारी रोजग़ार मेलों के लिए सारी जानकारी एक जगह एकत्रित करेें और सभी काम को एक कड़ी में पिरोने के लिए एक कड़ी के तौर पर काम करेंगे।आज हुई मीटिंग में तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एम.पी सिंह, पंजाब कौशल विकास मिशन की डायरैक्टर श्रीमती भावना गर्ग, तकनीकी शिक्षा विभाग के डायरैक्टर श्री प्रवीन थिंद, डी.पी.आई कालेज स. हरजीत सिंह के अलावा मैडीकल शिक्षा विभाग, निजी यूनिवर्सिटियाँ और सरकारी पोलीटेकनिक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायों के प्रतिनिधि भी