जिला भाजपा प्रधान के पिता और नगर कौंसिल के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं सतपाल पठेला
श्री मुक्तसर साहिब
एतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब में अकाली भाजपा का नाखून मांस का रिश्ता उस समय तार तार हो गया जब निर्दलीय चुनाव लड़कर अकाली दल में शामिल हुए पार्षद सुखदेव सुक्खा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल पठेला के बीच गाली गलौच हो गया। यही नहीं पार्षद की शिकायत पर भाजपा नेता के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने मामला तक दर्ज कर लिया। नगर कौंसिल के पूर्व सीनियर वाइस प्रधान व मौजूदा पार्षद सतपाल पठेला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा जिलाध्यक्ष राजेश गोरा पठेला के पिता हैं। वार्ड नंबर 23 के पार्षद सुखदेव सिंह की ओर से दर्ज करवाए बयान के अनुसार मंगलवार को नगर कौंसिल में बैठक चल रही थी। जहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर उसकी ओर से बैठक में बात की गई। सतपाल पठेला ने गुस्से में आते हुए उसके साथ बहस की और उसी जाति सूचक गाली देते हुए धमकियां भी दी। थाना सिटी प्रभारी तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सतपाल पठेला के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment