श्री मुक्तसर साहिब
शहर के बरकंदी रोड स्थित मुक्ति राइस मिल नामक विनायकों के सैलर में वीरवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई। करीब साढ़े दस बजे समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी तथा दो दमकल विभाग की दूसरी गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई थी जबकि अभी आग नहीं बुझ पाई थी तथा एक गाड़ी पानी लेने के लिए गई हुई थी। हालांकि इस आग में किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा, लेकिन सैलर के भारी नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता। आग बुझाने में करीब 9 बजे से जुटे कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता तथा वह एक गाड़ी का पानी खाली होने के बाद उसे दोबारा पानी लेने के लिए भेजने के बाद दूसरी गाड़ी से आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
शहर के बरकंदी रोड स्थित मुक्ति राइस मिल नामक विनायकों के सैलर में वीरवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई। करीब साढ़े दस बजे समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी तथा दो दमकल विभाग की दूसरी गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई थी जबकि अभी आग नहीं बुझ पाई थी तथा एक गाड़ी पानी लेने के लिए गई हुई थी। हालांकि इस आग में किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा, लेकिन सैलर के भारी नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता। आग बुझाने में करीब 9 बजे से जुटे कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता तथा वह एक गाड़ी का पानी खाली होने के बाद उसे दोबारा पानी लेने के लिए भेजने के बाद दूसरी गाड़ी से आग बुझाने में जुटे हुए हैं।