श्री मुक्तसर साहिब, 3 जनवरी :
14 जनवरी को मेला माघी के दिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से की जाती सियासी कांफ्रैंसों को रद्द करवाने की मांग की लेकर धन धन श्री गुरु गं्रथ साहिब सत्कार कमेटी पंजाब द्वारा सहयोगी जत्थेबंदियों के सहयोग से स्थानीय भाई महां सिंह दीवान हाल में बैठक कर रोष मार्च निकालते हुए प्रशासन को मांग पत्र सौंपा । इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखजीत सिंह खोसा ने बताया कि उनके द्वारा निकाले गए रोष मार्च का एक ही मकसद है कि लंबे समय से सियासी पार्टियों द्वारा पावन पवित्र दिवस पर कांफ्रैंसें करके सियासी रोटियां सेकी जाती है लेकिन संगत इस दिन गुरुघर में माथा टेकने के लिए पूरी श्रद्धा से आती है परन्तु राजनीतिक पार्टियां संगत की भावनाओं से खिलवाड़ करके इंमोश्ेनेल ब्लैकमेल करती है जो कि सरासर गलत है। उनके अनुसार शिरोमणि अकाली दल बादल व शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान दोनों ही अपने आप को पंथक पार्टी कहलाती है और अकाल तख्त का संदेश देते है अपने निजी मुफादों के लिए लेकिन जब अकाल तख्त के आदेशों को मानने की बात आती है तो ये टेढ़ी नीति अपना लेते है। इस अवसर पर सभी जत्थेबंदियों ने मांग की है कि धार्मिक दिवसों पर सियासी कांफ्रैसें नहीं लगनी चाहिए नहीं तो वह संघर्ष को तेज करेंगे।
Post a Comment