अमरजीत बिट्टू, मानसा
मानसा में कर्ज माफी को लेकर हो रहे राज्य स्तरीय समागम में पहुंच रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर ङ्क्षसह का काले झंडों से स्वागत कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के मानसा के विधायक नाज सिंह मानशाहिया व बुढलाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक ङ्क्षप्रसिपल बुध राम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी के लिए चलाई गई सकीम शुरू होते ही विवादों में आ गई है। इस स्कीम के तहत कर्ज माफी के लिए बनाई गई सूचियों में बडे स्तर पर घपलेबाजी हुई है। इस सकीम की आढ़ में जरुरतमंद किसानों को अनदेखा कर अमीर किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। उन्होने बताया कि कर्ज माफी समागम में आ रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर ङ्क्षसह का काले झंडों से स्वागत कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समागम में विरोध प्रदर्शन करने के लिए विरोधी गुट के नेता सुखपाल ङ्क्षसह खैहरा, आमआदमी पार्टी के पंजाब उपप्रधान अमन अरोडा के अलावा पार्टी के समूह वर्कर मौजूद रहेगें। उनके अनुसार अफसरशाही की मिलीभगत से चली सिफारिशो के अधार पर कर्ज माफी की सूची बनाई गई जब कि दो ढाई एकक़ वाले किसानों को इस सकीम से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि सता हासिल करने के लिए किसानों से कर्ज माफी का वायदा करने वाली कैप्टन सरकार अपने वायदे से भाग रही है ओर सहकारी सोसायटी का कर्ज माफ कर किसानों से धोखा कर रही है।
मानसा में कर्ज माफी को लेकर हो रहे राज्य स्तरीय समागम में पहुंच रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर ङ्क्षसह का काले झंडों से स्वागत कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के मानसा के विधायक नाज सिंह मानशाहिया व बुढलाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक ङ्क्षप्रसिपल बुध राम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी के लिए चलाई गई सकीम शुरू होते ही विवादों में आ गई है। इस स्कीम के तहत कर्ज माफी के लिए बनाई गई सूचियों में बडे स्तर पर घपलेबाजी हुई है। इस सकीम की आढ़ में जरुरतमंद किसानों को अनदेखा कर अमीर किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। उन्होने बताया कि कर्ज माफी समागम में आ रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर ङ्क्षसह का काले झंडों से स्वागत कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समागम में विरोध प्रदर्शन करने के लिए विरोधी गुट के नेता सुखपाल ङ्क्षसह खैहरा, आमआदमी पार्टी के पंजाब उपप्रधान अमन अरोडा के अलावा पार्टी के समूह वर्कर मौजूद रहेगें। उनके अनुसार अफसरशाही की मिलीभगत से चली सिफारिशो के अधार पर कर्ज माफी की सूची बनाई गई जब कि दो ढाई एकक़ वाले किसानों को इस सकीम से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि सता हासिल करने के लिए किसानों से कर्ज माफी का वायदा करने वाली कैप्टन सरकार अपने वायदे से भाग रही है ओर सहकारी सोसायटी का कर्ज माफ कर किसानों से धोखा कर रही है।
Post a Comment