पहले पकड़े व्यक्ति की निशानदेही पर दिल्ली से काबू नाइजीरियन से 800 गा्रम हेरोइन बरामद
मानसा
पहलें से हेरोइन समेत पकड़े
गए एक व्यक्ति की निशानदेही पर स्पैशल टास्क फोर्स की टीम ने दिल्ली से एक
नाइजीरियन को 800 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में
पकड़ी गई हेरोइन की कीमत सवा चार करोड़ रुपये बनती है।
सपैशल टास्क फोर्स के
इंचार्ज एएसआई सुखजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व नौनिहाल सिंह
निवासी सिरसा नामक एक व्यक्ति को 15 ग्राम हेरोइन समेत पकड़ा था, जो दिल्ली से हेरोइन लाकर इस इलाको में बेचता
था। वह यह हेरोइन दिल्ली से नाइजीरियन पीटर नामक व्यक्ति से लेकर आता था, जिसके चलते टीम ने सोमवार को पीटर नामक उक्त नाइजीरियन को 800 ग्राम
हेरोइन समेत काबू करने में सफलता हासिल की। उसके ख़िलाफ़ थाना कोटधरमू में मामला
दर्ज किया है, जिसे कल अदालत में पेश किया जायेगा। उनके अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की कीमत
सवा चार करोड़ के करीब है।
Post a Comment