एक नेता पर तो लगा सरेआम पैसे मांगने तक का आरोप
श्री मुक्तसर साहिबनगर कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष व मौजूदा पार्षद सतपाल पठेला पर दर्ज मामले में पठेला के समर्थन में होने वाली बैठक में शुरू होते ही तनातनी से माहौल गर्मा गया। रविवार को बैंक रोड स्थित महादेव मंदिर में हुई बैठक में पहुंचे केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भटेजा व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रिच्ची भटेजा ने पिछले समय के चर्चित सुभाष भटेजा सूसाइड मामले का जिक्र करते हुए कहा कि तब तो व्यापार मंडल को सच्चाई नजर नहीं आई तथा आज भाजपा नेता पर मामला दर्ज हुआ है तो व्यापार मंडल को याद आ गया है। यही नहीं इस दौरान उन्होंने एक नेता पर तो सरेआम पैसे मांगने का आरोप तक लगा डाला, जबकि उक्त नेता ने आरोपों को सिरे से नकारते दिया। तत्पश्चात अशोक कुमार ने मौका संभाला तथा जिस मसले के लिए एकत्रित हुए हैं उस पर चर्चा करने की बात कही, जिसके बाद सभी ने एकमत होकर सतपाल पठेला पर दर्ज मामले को गलत करार देते हुए इसे रद्द करने के लिए आला अफसरों तथा नेताओं को मिलने का फैसला लिया। यही नहीं इस दौरान पूर्व विधायक भाई हरनिरपाल सिंह कुक्कू भी पहुंचे तथा उन्होंने अपनी तरह से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
Post a Comment