श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा रोड़ बाईपास स्थित जेडी कालेज के निकट रविवार की देर शाम दो गाडिय़ों की हुई आमने सामने की भीषण टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए। जिनको श्री मुक्तसर साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन वहां से डाक्टरों ने 8 मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हों फरीदकोट के मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार करीब रात्रि 8 बजे बठिंडा से आई रही टैवेरा गाड़ी (पीबी 19एफ
3113) व फोर्ड फिस्टा (डीएल 3सीएएन
0729) की आमने सामने टक्कर हो गई।जिसमें दोंनों गाडिय़ों में सवार 10 लोगों को जख्मी हालत में श्री मुक्तसर साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस
संबंधी सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर रोबिन ने बताया कि इस हादसे में गिद्दड़बाहा के गांव भारु निवासी लवबिल (15), जगसीर सिंह (35), चमकौर सिंह (17), अमनदीप सिंह (23), खुशदीप सिंह (30), बलकरण सिंह (25), कुलवीर सिंह (31),बाबी (19) व गांव डेलियांवाली निवासी गुरशरण सिंह (27) तथा हैप्पी (23)घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां 8 की गंभीर हालत को देखते हुए फरीदकोट रैैफर कर दिया गया। इस हादसे में गाड़ी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Post a Comment