श्री मुक्तसर साहिब
शहर के साथ सटे एक गांव में रहने वाले अकाली नेता के बेटे की करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हंगामा उस समय हुआ जब कोटकपूरा रोड पर स्थित उक्त गांव में रहने वाला अकाली नेता का बेटा अपने खेतों में काम करने वाले सीरी को पानी लगाने के बहाने खेत में भेजने के बाद खुद बहाने से उसके घर जा पहुंचा। सुबह करीब चार बजे अचानक ही सीरी आ धमका तथा अपनी पत्नी के साथ उसे घर में देखकर दंग रह गया। हालांकि बाद में मामला शांत कर लिया गया लेकिन इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्माया हुआ है।
Post a Comment