भीखी (मानसा)
जिला मानसा के कस्बा भीखी के अलग अलग
मौहल्लों में से दो लड़कियां शादी के झांसे में आकर अपने परिजनों के सालों के प्यार
को ठुकराते हुए ना सिर्फ लाक लाज की परवाह ना करते हुए घर से अपने प्रेमी युवकों
के साथ फरार हो गई बल्कि जाते समय गहने और नगदी पर भी हाथ साफ कर गईं। फिलहाल सूचना
के बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना भीखी पुलिस को दी शिकायत में वार्ड
नंबर आठ के निवासी लड़की के पिता ने बताया कि रामगढ़ बस्ती के रहने वाले मुखदास के
रिश्तेदार भगवान दास के यहां उनकी लड़की का आना जाना था। जिसके चलते उसकी लड़की की
गोलू नामक युवक के साथ जान पहचान हो गई। बीती रात को उसकी बेटी गोलू के साथ मिलकर घर
से 20 हजार रुपये नगदी व छह तोले सोना लेकर फरार हो गए। जिनका अभी
तक कोई पता नहीं चल सका। इसी तरह वार्ड नंबर 12 निवासी एक अन्य लड़की के पिता ने भी पुलिस
को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी अपने साथी रघदीप सिंह के साथ बीती 15 जनवरी को घर से 30 हजार
रुपये, ढाई तोला सोना व एक मोबाइल लेकर कहीं चली गई। थाना भीखी प्रभारी
अंग्रेज सिंह के अनुसार फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment