बरेटा (मानसा)
शहर के बुढलाडा रोड पर स्थित मार्कफेड के
गोदामों के पास एक रिक्शा रेहड़ी के साथ अज्ञात वाहन की हुई टक्कर में महिला
की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर जख्मी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतका गुरमेल
कौर के पति महिंदर सिंह ने बताया कि वाहन से टकराए वाहन के बारे में उसे कुछ पता
नहीं चला तथा वह जब तक संभल पाते वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। फिलहाल
बरेटा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post a Comment