शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा विद्यार्थियोंं को शुभाकामनाएं
चंडीगढ़ 27 फरवरी: शिक्षा
मंत्री, पंजाब श्रीमती अरुणा चौधरी ने विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के
इम्तिहानों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। राज्य भर में 28 फरवरी से 12वीं
कक्षा के परीक्षाए शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों
को प्रेरणा दी कि वह सिद्धांतोंं को कायम रखते हुए पूरी ईमानदारी से
इम्तिहान देने जाएं क्योंकि यह उनकी जि़ंदगी का वह नाजुक पड़ाव है जहां से
कि वह अपने चुने हुए केरियर की शुरुआत करेंगे। श्रीमती
चौधरी ने आगे जानकारी दी कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस सम्बन्धित
तैयारियां सम्पूर्ण कर ली हैं और अगर कोई नकल का केस आता है तो उससे
गंभीरता के साथ निपटा जायेगा।