सिविल अस्पताल में दाखिल गांव कोटभाई निवासी बिंदर कौर ने थाना कोटभाई के एसएचओ कृष्ण कुमार पर उसे घर से उठा करीब चौदह घंटे अवैध रुप से हिरासत में रखने और मारपीट के संगीन आरोप लगाए हैं। पीडि़त महिला बिंदर कौर ने बताया कि एसएचओ कृष्ण कुमार ने उनके घर आकर उसके भाई के किसी लडक़ी को भगा ले जाने के मामले में जांच के नाम पर उन्हें परेशान किया। 29 जनवरी को सुबह एसएचओ उसके पति की गैर मौजूदगी में उसे जबरन थाने ले गया और दिन भर वहां अवैध हिरासत में रखे रखा। पति ने डीएसपी राजपाल सिंह से उसे छोडऩे के लिए फोन कराया तो उल्टा उसे छोडऩे की बजाए उसके मुंह पर थप्पड़ मारे व बाल नोच डाले और खूब मारपीट के बाद उसे छोड़ा। फिलहाल पीडि़त महिला सिविल अस्पताल में दाखिल है और दलित परिवार ने एसएसपी सुशील कुमार से एसएचओ के खिलाफ जांच कर उसे सस्पेंड करने की मांग की है। थाना कोटभाई के एसएचओ कृष्ण कुमार ने सभी आरोपों को झूठ और बेबुनियाद बताते हुए सिरे से नकार दिया।
भाई ने लड़की भगाई...बहन की शामत आई!
सिविल अस्पताल में दाखिल गांव कोटभाई निवासी बिंदर कौर ने थाना कोटभाई के एसएचओ कृष्ण कुमार पर उसे घर से उठा करीब चौदह घंटे अवैध रुप से हिरासत में रखने और मारपीट के संगीन आरोप लगाए हैं। पीडि़त महिला बिंदर कौर ने बताया कि एसएचओ कृष्ण कुमार ने उनके घर आकर उसके भाई के किसी लडक़ी को भगा ले जाने के मामले में जांच के नाम पर उन्हें परेशान किया। 29 जनवरी को सुबह एसएचओ उसके पति की गैर मौजूदगी में उसे जबरन थाने ले गया और दिन भर वहां अवैध हिरासत में रखे रखा। पति ने डीएसपी राजपाल सिंह से उसे छोडऩे के लिए फोन कराया तो उल्टा उसे छोडऩे की बजाए उसके मुंह पर थप्पड़ मारे व बाल नोच डाले और खूब मारपीट के बाद उसे छोड़ा। फिलहाल पीडि़त महिला सिविल अस्पताल में दाखिल है और दलित परिवार ने एसएसपी सुशील कुमार से एसएचओ के खिलाफ जांच कर उसे सस्पेंड करने की मांग की है। थाना कोटभाई के एसएचओ कृष्ण कुमार ने सभी आरोपों को झूठ और बेबुनियाद बताते हुए सिरे से नकार दिया।
Post a Comment