गांव सरावां बोदला में शनिवार को गांव वासियों द्वारा हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर के भोग समागम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को समूचे गांव वासियों द्वारा मिलकर किया गया जिस में महिलाओं तथा पुरुषों के लिए जूते चप्पल रखने से लेकर खान पान व बैठने तक की अलग अलग व्यवस्था की गई। पंडाल में जगह जगह विक्की की तस्वीरें टंगी हुई थी, जिनके नीचे उसका पारिवारिक नाम हरजिंदर सिंह भुल्लर लिखा हुआ था। अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और विक्की के साथ मारे गए प्रेमा लाहोरिया के परिवार ने भी पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवाई। प्रेमा लाहोरिया के परिवार के सदस्यों व अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने एनकाउंटर को सरासर फेक बताया और राजस्थान पुलिस पर भरोसा जताते हुए इस फर्जी एनकाउंटर का पर्दाफाश करने की बात कही।
प्रेमा - गौंडर पहला चक्के, फेर बनाया झूठा मुकाबला ... !
गांव सरावां बोदला में शनिवार को गांव वासियों द्वारा हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर के भोग समागम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को समूचे गांव वासियों द्वारा मिलकर किया गया जिस में महिलाओं तथा पुरुषों के लिए जूते चप्पल रखने से लेकर खान पान व बैठने तक की अलग अलग व्यवस्था की गई। पंडाल में जगह जगह विक्की की तस्वीरें टंगी हुई थी, जिनके नीचे उसका पारिवारिक नाम हरजिंदर सिंह भुल्लर लिखा हुआ था। अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और विक्की के साथ मारे गए प्रेमा लाहोरिया के परिवार ने भी पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवाई। प्रेमा लाहोरिया के परिवार के सदस्यों व अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने एनकाउंटर को सरासर फेक बताया और राजस्थान पुलिस पर भरोसा जताते हुए इस फर्जी एनकाउंटर का पर्दाफाश करने की बात कही।
Post a Comment