मानसा
:
जिले के हलका बुढ़लाडा में पड़ते गांव कुलैहरी में सोमवार की सुबह एक ब्यूटी
पार्पल की संचालिका ने आर्थिक तंगी के चलते पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दें दी।
पुलिस ने मृतका के पति के बयानों पर कार्रवाई की है। सहायक थानेदार गुरदेव ¨सह ने बताया कि सरबजीत कौर (35) पत्नी जसवंत ¨सह जो ब्यूटी पार्लर का काम
करती थी तथा आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तौर पर परेशान चर रही थी। जिसके चलते उसने
फंदा लगा लिया। मृतका अपने पीछे पति व दो लड़के छोड़ गई है। मृतक के पति जसवंत ¨सह के बयानों पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम
के उपरांत वारिसों को सौंप दिया है।