गुरदासपुर:
अपने
चाचा के साथ घर से गया युवक बेहोशी की हालत में घर लौटा, तो परिजनों के हाथपांव फूल गए। लेकिन जब परिवार के लोग उसे डाक्टर के पास
लेकर पहुंचत तो ना सिर्फ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बल्कि उसकी मौत की
वजह भी नशे की औवरडोज बताई। घटना गुरदासपुर जिले के गांव हयात नगर की है, जिसके बाद परिवार ही नहीं समूचे गांव के निवासी हतप्रभ हैं।
मृतक
के भाई दीपक ने बताया कि उसका भाई मनी सोमवार को अपने चाचा के साथ कहीं बाहर गया
था। जब घर वापस लौटा तो बेहोशी की हालत में था। जब मनी को गुरदासपुर के सरकारी
अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के
मुताबिक मनी की मौत नशे की वजह से हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चाचा ने
जानबूझकर उसे नशे का ओवरडोज देकर मारा है। इस मामले संबंधी उन्होंने थाना सदर
पुलिस को शिकायत की गई है। थाना सदर के प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि
मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की
जाएगी।