मलोट में नगर कौंसिल के एक वार्ड में चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही कांग्रेस का पलड़ा भारी होता देख ना सिर्फ अकाली बल्कि भाजपा का प्रत्याशी भी मैदान छोड़कर बूथ से बाहर हो लिए।
मलोट के 15 न: वार्ड में हो रही जिमनी चुनाव को लेकर यहां प्रशाशन ने ठेके बंद रखने के आदेश दिए हैं । वहीं दूसरी और इन आदेशों को अनदेखा कर कई ठेके खुले देखे गए । मगर जैसे ही मीडिया कर्मियों ने एक्साइज डिपार्टमेंट से इस अनदेखी की बात की तो उन्होंने कहा कि सभी ठेके बंद रहेंगे । पर फिर भी 1-2 ठेके खुले थे और कैमरों में कैद हो गए । फाजिल्का-सिरसा नेशनल हाईवे पर खुले एक ठेके के कर्मी ने बताया अभी फोन आया है सो बंद कर रहे हैं । उधर ड्यटी मेजेस्ट्रेट ने कहा कि सभी ठेके बंद रखने का आदेश है अगर कोई खुला भी है तो करवाई होगी ।
मलोट के 15 न: वार्ड में हो रही जिमनी चुनाव को लेकर यहां प्रशाशन ने ठेके बंद रखने के आदेश दिए हैं । वहीं दूसरी और इन आदेशों को अनदेखा कर कई ठेके खुले देखे गए । मगर जैसे ही मीडिया कर्मियों ने एक्साइज डिपार्टमेंट से इस अनदेखी की बात की तो उन्होंने कहा कि सभी ठेके बंद रहेंगे । पर फिर भी 1-2 ठेके खुले थे और कैमरों में कैद हो गए । फाजिल्का-सिरसा नेशनल हाईवे पर खुले एक ठेके के कर्मी ने बताया अभी फोन आया है सो बंद कर रहे हैं । उधर ड्यटी मेजेस्ट्रेट ने कहा कि सभी ठेके बंद रखने का आदेश है अगर कोई खुला भी है तो करवाई होगी ।