मानसा :
शहर के वार्ड नंबर -2 प्रीत नगर में उस समय लोग हक्के बक्के रह गए जब एक साथ बैठकर
</>शराब पीते हुए पेशे से मजदूर दो दोस्तों में हुई तकरार के दौरान एक ने दूसरे के
सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि यह लोगों के लिए राज ही रह गया कि
दोनों दोस्तों के बीच एक साथ शराब पीते पीते ऐसी क्या बात हुई कि दोनों के बीच
तकरार हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन थाना सीटी-2 मानसा की पुलिस ने गुरमीत सिंह नामक हत्यारोपी
के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार
वार्ड-2 निवासी मजदूर राज सिंह
(45) पुत्र सुरजीत सिंह और
उसका पड़ोसी गुरमीत सिंह एक खाली पड़े प्लाट
में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर तकरार हो
गई। इस दौरान गुरमीत सिंह ने नशे की हालत में राज सिंह
के सिर में ईटों से वार करने शुरू कर दिए, जिसके बाद राज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना सीटी -2 मानसा के प्रभारी
गुरमीत सिंह
ने बताया कि गुरमीत सिंह के खिलाफ मृतक की माता अजमेर कौर के बयान पर हत्या का
मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।