श्री मुक्तसर साहिब, 10 मार्च (बी.टी.टी न्यूज) :- हर शनिवार को काम खत्म होने ओर सबके चले जाने के बाद मलोट रोड़ स्थित एक सरकारी दफ्तर का चौकीदार अपनी महिला मित्र को बुलाकर कथित अय्याशी करता था। लोगों को उसकी हरकतों का पता चलने पर इस बार शनिवार को उन्होंने पूरा ध्यान रखा तथा जैसे ही उसकी दफ्तर टाईम के बाद अपनी महिल मित्र को बुलाकर दरबाजा अंदर से बंद किया तो लोगों का गुस्सा भड़क गया। हंगामा बढ़ जाने के बाद सूचना पाकर थाना सिटी प्रभारी तेजिंदरपाल सिंह बराड़ की नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने दरबाजा खुलवाया तथा दोनों को पकड़कर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। थाना सिटी प्रभारी तेजिंदरपाल बराड़ ने बीएंडआर के आफिस से चौकीदार को एक महिला के साथ पकडऩे की पुष्टि तो की लेकिन अधिक कुछ बताने से इंकार करते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है।