श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा रोड स्थित दिनेश हॉस्पिटल के सामने आज सुबह करीब 7:45 बजे दहशत फैल गई जब तीन युवकों ने एक गाड़ी सवार को गोली मारकर फरार हो ਗਯਾ इसके बाद गाड़ी सवार गुरदेव सिंह को जख्मी हालत में मुकसर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने फरीदकोट मेडिकल में रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि जख्मी गुरदेव सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी बरकंदी रोड श्री मुक्तसर साहिब दिनेश हॉस्पिटल में भर्ती अपनी किसी रिश्तेदार का पता लेने के लिए आया था जैसे ही वह अपने रिश्तेदार का पता लेकर बाहर निकला तो वैसे ही 3 युवकों ने उसकी गाड़ी Swift छीनने की कोशिश की इस दौरान उनमें जहां हाथापाई हुई वहीं पर जब गाड़ी मालिक गुरदेव सिंह ने अपना बचाव किया तो उन्होंने उन पर अपनी पिस्तौल से दो फायर किए जो गुरुदेव सिंह की छाती में जा लगी इस दौरान भागते हुए युवकों की तस्वीर दिनेश हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी SSP सुशील कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांचोपरांत कार्यवाही शुरु कर दिए