श्री मुक्तसर साहिब,
बाबा जी की आपार कृपा व समस्त शहर निवासियों के सहयोग से जय बाबा खेत्रपाल वेलफेयर सोसायटी मलोट रोड़ की ओर से 12वां विशाल जागरण स्थानीय चहल मार्किट में करवाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने भाग लेकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बाबा जी के सुंदर भजनों का गुणगान भजन गायक लक्की शेखावत जलालाबाद वाले, नीटू एंड पार्टी अबोहर वाले व विक्की लाड़ला मलोट वाले ने विशेष तौर पर पहुंचकर किया। इस दौरान भजन गायकों की ओर से जागरण की शुरूआत श्री गणेश वंदना से की गई इस उपरांत बाबा तेरिया जंडा दे ऊते आवा मेहर दी नजर करदे, फूलां ते मशानी खेलदी, प्यारा सजा है तेरा द्वार बाबा जी आदि भजनों का गुणगान कर संगतों को निहाल किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के सेवादार सुभाष खेड़ा, मनोहर लाल, विजय कुमार, बंटी पुरी, विजय चुघ, कुलदीप निक्कू, पवन कुमार, हरप्रीत सिंह व राजेश कपूर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12वां विशाल जागरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस अवसर पर नगर कौंसिल के अध्यक्ष हरपाल सिंह बेदी ने विशेष तौर पर पहुंचकर बाबा जी का अशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण दौरान पूरी मार्किट व बाबा खेत्रपाल जी के मंदिर को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया। इस दौरान बाबा जी का सुंदर भव्य दरबार मुख्य आर्कषित का केंद्र रहा। स्टेज की भूमिका सुरिंदर खेड़ा द्वारा निभाई गई। जागरण दौरान न्यू मुक्तिसर वेलफेयर सोसायटी द्वारा जोड़ों की सेवा निभाई गई। अंत में जागरण दौरान सहयोगियों संस्थाओंं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में अटूट लंगर वितरित किया गया।