श्री मुक्तसर साहिब
शहर के
कोटकपूरा-ब¨ठडा
बाइपास पर रिलायंस कंपनी की ओर से खरीद किए गए करीब आठ एकड़ क्षेत्र में बुधवार की
दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मुश्किल
से आग पर काबू पाया। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही
समय में तीव्र रुप धारण कर लिया। लोगों ने तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना
मिलते ही थाना सदर प्रभारी पैरींविंकल ग्रेवाल के अलावा दमकल विभाग की दो गाड़ियां
मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे में भारी मशक्कत से आगग पर काबू पाया गया। आग
लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।