मिशन के अंतर्गत अब तक 10 लाख पौधे बाँटे
शहरी क्षेत्रों में पौधे लगाने की विशेष योजना तैयार करने के आदेश
वन विभाग के अधिकारियों के साथ की विशेष मीटिंग
चंडीगढ़, 22 जून:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू किये गए ‘मिशन
तंदरुस्त पंजाब’ को सफल बनाने के लिए राज्य के वन विभाग द्वारा चालू वर्ष
के दौरान विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और इस मिशन
के अंतर्गत अब तक 10 लाख पौधे बाँटे भी जा चुके हैं।
राज्य
के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों और
समस्त जि़ला अधिकारियों के साथ ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ से संबंधित एक विशेष
मीटिंग के बाद यह खुलासा किया। उन्होंने कहा राज्य में हरियाली बढ़ाने के
लिए वन विभाग की तरफ से राज्य के अलग -अलग विभागों की सहायता ली जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यशील समाजसेवी संस्थाओं, स्कूलों, कालेजों,
यूनिवर्सिटियों, विभिन्न सरकारी और प्राईवेट कार्यालयों, पंचायतों, नगर
कौंसिलों और लोक निर्माण विभाग के अधीन आते क्षेत्रों में चालू वर्ष के
दौरान 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
वन मंत्री ने बताया कि
विभाग की तरफ से चलाई जा रही स्कीम ‘आई हरियाली एप’ सफलतापूर्वक चल रही है
और इस एप के अब तक 80 हज़ार डाउनलोड हो चुके हैं जबकि विभिन्न व्यक्तियों
द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे लेने के लिए 35 हज़ार ऑडर बुक किये जा चुके
हैं। पौधों को लगाकर उनको पालने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा
कि इस एप के द्वारा अब तक 5 लाख पौधे बाँटे जा चुके हैं जबकि अन्य विभिन्न
स्कीमों के अंतर्गत अलग तौर पर 5 लाख पौधे लोगों को मुहैया करवाए जा चुके
हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मिशन के अंतर्गत राज्यभर में मुफ़्त
बाँटे जा रहे पौधे हासिल करने वालों का नाम, पता और संपर्क नंबर का रिकॉर्ड
तैयार करने के निर्देश भी दिए।
स. धर्मसोत ने विभाग के
समस्त अधिकारियों को झुग्गी झोंपड़ी (स्लम) क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों
में पौधे लगाने के लिए विशेष मुहिम चलाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि राज्य के
वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हर उस जगह पर पौधे लगाए जा सकते हैं, जहाँ
पौधे को फलने-फूलने के लिए अपेक्षित वातावरण मिल सकता हो। उन्होंने समस्त
जि़ला अधिकारियों को एक से अधिक मंजिलों वाली इमारतों में रह रहे लोगों को
गमलों में लगने वाले मेडिसिनल पौधे बाँटने को प्रथमिकता देने के लिए कहा।
उन्होंने शहरी क्षेत्रों में समाजसेवी संस्थाओं और विभिन्न क्लबों के सहयोग
से पौधे लगाने की मुहिम चलाने के आदेश भी दिए।
इससे पहले
‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत वन विभाग द्वारा सभी जिलों में अब तक
किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुति भी पेश की गई।
इस
अवसर पर श्री एम.पी. सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, श्री जतिन्दर शर्मा
प्रमुख मुख्य वनपाल, श्री अनूप उपाध्याय अतिरिक्त प्रमुख मुख्य वनपाल, श्री
एच. एस. ग्रेवाल एम.डी. पंजाब राज्य वन विकास निगम, श्री सौरव गुप्ता
मुख्य वनपाल (पहाड़ी)़, श्री सुनील कुमार मुख्य वनपाल (मैदानी) के अलावा वन
विभाग के सीनियार अधिकारी और समस्त जि़ला अधिकारी उपस्थित थे।
-----------