2015 में बरगाड़ी व बुर्ज जवाहर सिंह वाला में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई SIT ने 4 डेरा सिरसा के समर्थकों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरा सिरसा की सूबा कमेटी के मेंबर महेंद्र पाल सिंह बिट्टू जो के कोटकपूरा के रहने वा ला है के इलावा कोटकपूरा से संबंधित सनी कंडा सुखप्रीत वह जग्गी मानसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उल्लेखनीय है कि बेअदबी घटनाओं की रिपोर्ट सामने लाने के लिए 1 जून से बरगाड़ी में सिख संगठनों के नुमाइंदे धरने पर बैठे हुए है