श्री मुक्तसर साहिब जिले के हलका लंबी में पढ़ते गांव सिंघे वाला में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के मौजूदा सरपंच के बाप ने गोलियां दाग कर गांव फतूही वाला के पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि गांव फतूही वाला का पूर्व सरपंच बोगा सिंह किसी काम से सिंघे वाला में सरपंच के घर आया हुआ था । गौरतलब है कि गांव का सरपंच पत्नी समेत विदेश गया हुआ है । उनके घर पर आकर किसी महिला के साथ अभी बातचीत ही कर रहा था कि सरपंच के पिता ने अपनी राइफल से उस पर फायर कर दिया। इस घटना मैं जहां पूर्व सरपंच बोगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वही महिला भी जख्मी बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।