फाजिल्का के सैनीआ रोड पर चल रहे एक मेले के दौरान शराब ठठेकेदारों द्वारा मेले में शराब को बोलेरो गाड़ी के ऊपर रखकर सरेआम आवाज लगाकर बेचा जा रहा था लेकिन जब यह मामला मीडिया में पता चला तो मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को देख कर शराब ठेकेदारों के हाथ पांव फूल गए और वहां से गाड़ी लेकर भाग गए देखने वाली बात यह है कि यह मेला बिल्कुल पुलिस लाइन के साथ और कुछ मीटर दूर कोर्ट कंपलेक्स के नजदीक लगा हुआ था जहां पर शराब के ठेकेदार द्वारा मेले में सरेआम शराब बेची जा रही थी सब को देखकर यह लगता है कि कि शराब के ठेकेदारों को प्रशासन की कोई परवाह नहीं है अगर बात करें एक्साइज विभाग की तो यह सब कुछ बिना एक्साइज विभाग की मिलीभगत के बिना कुछ नहीं हो सकता आज से लगभग 5-7दिन पहले एक्साइज इंस्पेक्टर अजय शर्मा जिनकी अगले ही दिन एक्साइज विभाग फ्लाइंग मैं बदली हो गई से नजायज बिक रही शराब और चल रहे ठेके और अहाते के बारे में बात करने के लिए उनके दफ्तर में पहुंचे तो वह वह मीडिया को देख कर परेशान हो गए और वह कहने लगे कि भाई साहब जो भी लिखना है लिख दो यह सब कुछ चलता है और चलता रहेगा जब उनसे यह सब बातें कैमरे बोलने को कहा उन्होंने कहा मैंने ससपेड नहीं होना और उन्होंने बातों बातों में यह भी कह दिया कि साहब मैं तो कई बार इस बात को ले कर झगड़ा भी कर लेता हूं इसके बाद हम आर के आहूजा ईटीओ फाजिल्का से बात करने उनके दफ्तर में पहुंचे और उनको नजायज बिक रही शराब के बारे मे बात की तो उन्होने ने कहां की मुझे नही पता। इसके बाद थोड़ी देर बाद हमारे दफ्तर से बाहर निकलने के बाद ईटीओ आहूजा का फोन आया और उन्होंने कहा कि किसी की गलती परन्तु गाज किसी और के ऊपर गिरे यह ठीक नहीं है जब हमने इंस्पेक्टर के व्यवहार पर बात की उन्होंने बताया कि वह सुबह फिरोज़पुर से चलता है और अफीम खा लेता है और उसको दो चार घंटे पता नहीं लगता कि वह क्या कर रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि सब आपस में मिले हुए हैं और सरकार को चाहिए इन जैसे अफसरों पर तुरंत कार्रवाई करें और इनकी मेडिकल जांच करवा कर इनका इलाज कराया जाए और इनको पता चल सके कि वह क्या कर रहे हैं। इस घटना की शिकायत मान योग डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया, मान योग एसएसपी केतन पाटील बलिराम, फाजिल्का और s h o सिटी फाजिल्का गुरमीत सिंह व एक्साइज इंस्पेक्टर रजनीश कुमार को सूचना दे दी गई परन्तु ई टी ओ आर के आहूजा का फ़ोन बद आ रहा था और उसके तुरंत बाद ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी परंतु ठेकेदार द्वारा वहां से गाड़ी भगा कर ले जाई जा चुकी थी अब देखना यह है कि की पुलिस प्रशासन और एक्साइज विभाग इस ठेकेदार खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।
रिपोर्टर : दलीप दत्त , फाजिल्का