श्री मुक्तसर साहिब, 29 जून (बी.टी.टी न्यूज) : मौसम विभाग द्वारा दी गई अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी के पहले ही दिन बारिश ने हाथ खड़े करवा दिए है। शुक्रवार सुबह से ही मानसून की पहली हुई बारिश के चलते यहां सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है वहीं धान लगाने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। बारिश के चलते यहां नीचले स्थानों में पानी भर गया है तो कहीं कच्चे मकान बारिश के चलते गिर चुके है ओर तो ओर धान की बुआई में भी भारी दिक्कत पेश आ गई है। बारिश कहीं पर राहत ओर कहीं पर आफत बन कर आई है। किसानों का कहना है कि अब धान के खेत पानी से पूरे भर चुके है ओर धान बुआई में काफी दिक्कत आएगी तथा अगले चार पांच दिन के लिए धान की बुआई में ओर देरी आएगी।
मानसून की पहली ही बारिश ने करवाए हाथ खड़े
श्री मुक्तसर साहिब, 29 जून (बी.टी.टी न्यूज) : मौसम विभाग द्वारा दी गई अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी के पहले ही दिन बारिश ने हाथ खड़े करवा दिए है। शुक्रवार सुबह से ही मानसून की पहली हुई बारिश के चलते यहां सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है वहीं धान लगाने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। बारिश के चलते यहां नीचले स्थानों में पानी भर गया है तो कहीं कच्चे मकान बारिश के चलते गिर चुके है ओर तो ओर धान की बुआई में भी भारी दिक्कत पेश आ गई है। बारिश कहीं पर राहत ओर कहीं पर आफत बन कर आई है। किसानों का कहना है कि अब धान के खेत पानी से पूरे भर चुके है ओर धान बुआई में काफी दिक्कत आएगी तथा अगले चार पांच दिन के लिए धान की बुआई में ओर देरी आएगी।