दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक घर से ग्यारह लोगों के शव मिले हैं. मृतकों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. यह घटना बुराड़ी के संत नगर गली नंबर दो की है. पुलिस जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो उन्हें संदिग्ध हालत में ये लाशें छत से लटकी मिलीं. इनके मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी.
पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या या हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अगर यह आत्महत्या है तो आखिर इतनी बड़ी संख्या में आत्महत्या का क्या कारण हो सकता है? ये भी जांच की जाएगी कि यह किसी आपसी रंजिश की वजह से सामूहिक हत्याकांड का मामला तो नहीं.
पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या या हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अगर यह आत्महत्या है तो आखिर इतनी बड़ी संख्या में आत्महत्या का क्या कारण हो सकता है? ये भी जांच की जाएगी कि यह किसी आपसी रंजिश की वजह से सामूहिक हत्याकांड का मामला तो नहीं.