श्री मुक्तसर साहिब 3 जुलाई
श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव चक शेरेवाला के 15 वर्षीय नौजवान साइंस दीप सिंह अपने गांव में घर-घर जाकर अपने स्तर पर नशा विरोधी मुहिम चलाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरुक कर रहा है। इसी बात का जब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पता चला तो उन्होंने तुरंत उक्त नौजवान को अपने पास बुलाया और उनसे खूब सारी बातचीत करते हुए उसके द्वारा अपने गांव में लोगों को नशे के संबंध में जागरूक करने की जो मुहिम शुरू की गई है उसकी खूब सारी प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने निजी खर्चे से उक्त छात्रा की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिया और इस मुहिम को आगे तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया।