चंडीगढ़ के सेक्टर 43 में पुलिस ने दिलप्रीत को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के बीच मुठभेड़ हुई है और दिलप्रीत बाबा की टांग में भी गोली लगी है। हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं है।वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। पिछले दिनों गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने पंजाबी गायक व डॉयरेक्टर परमीश वर्मा पर कातिलाना हमला किया था, इस हमले में परमीश वर्मा घायल हुए थे और इतना ही नही दिलप्रीत ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को भी धमकी दी थी, लेकिन आज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।