कांग्रेस भवन में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के पीए को बैठना उस समय महंगा पड़ गया जब वहां की कांग्रेस नेत्री ने न सिर्फ उसके साथ धक्का-मुक्की की बल्कि इस धक्का-मुक्की में उसकी पगड़ी तक उतर गई । सूत्रों के अनुसार घटना बुढलाडा की बताई जा रही है। चित्र अनुसार उक्त घटना शनिवार की हैं। इस दौरान डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी के पीए फतेह सिंह मान तथा कांग्रेस की हल्का इंचार्ज मैडम रंजीतपुर पट्टी के बीच किसी बात को लेकर जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। यह बहस अचानक हाथापाई में बइल गई जिस में फतेह सिंह मान की पगड़ी उतर गई।