पंजाब
राज्य के बठिंडा विजिलेंस विभाग की टीम ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव अबुल खुराना के पावर ग्रिड पर कार्यरत पावर काम विभाग के आर ए कार्यरत अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
उक्त अधिकारी ने एक किसान से ट्यूबवेल कनेक्शनों की फाइलें तैयार करने की एवज में ₹20000 रिश्वत मांगी थी उनके बीच ₹18000 में सौदा तय हो गया तथा किसान ने इसकी सूचना विजिलेंस विभाग बठिंडा को दे दी। विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर सोहन सिंह ने अपनी टीम सहित छापेमारी कर पावर काम विभाग में आर ए कार्यरत पलविंदर सिंह को ₹18000 रिश्वत की राशि के साथ काबू कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
राज्य के बठिंडा विजिलेंस विभाग की टीम ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव अबुल खुराना के पावर ग्रिड पर कार्यरत पावर काम विभाग के आर ए कार्यरत अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
उक्त अधिकारी ने एक किसान से ट्यूबवेल कनेक्शनों की फाइलें तैयार करने की एवज में ₹20000 रिश्वत मांगी थी उनके बीच ₹18000 में सौदा तय हो गया तथा किसान ने इसकी सूचना विजिलेंस विभाग बठिंडा को दे दी। विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर सोहन सिंह ने अपनी टीम सहित छापेमारी कर पावर काम विभाग में आर ए कार्यरत पलविंदर सिंह को ₹18000 रिश्वत की राशि के साथ काबू कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।