पंजाब
जिला परिषद चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद पंजाब में पहली दुखद घटना सामने आई है ।इस घटना में सिर में रॉड मारे जाने से बठिंडा के गिल कला से जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरविंदर सिंह हिंदा जेठू के की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रात को करीब 9:30 बजे कार पर सवार कुछ लोग जेठूके के घर आए तथा उसके साथ उन्होंने शराब पी बताया जा रहा है कि उक्त लोगों ने ही शराब पीने के बाद सिर में रोड मारकर जेठूके की हत्या कर दी। परिवार को इसका पता काफी समय बाद लगा सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।