फाजिल्का, जिले की मंडी लाधूका में एक नवविवाहिता का शव घर से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मंडी लाधूका चौंकी के इंचार्ज व डीएसपी रछपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजवा दिया।जानकारी के अनुसार मंडी लाधूका निवासी गुरप्रीत कौर 26 वर्षीय पत्नी नरिन्दर सिंह का शव सुबह अपने घर में संदिग्ध हालत में मिला। मृतका के ससुर कंवलजीत सिंह का कहना है कि वह अपनी पत्नी और छोटे पुत्र के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे व मृतका का पति अपनी दुकान पर गया हुआ था। जब वह घर वापस लौटे तो उनकी बहु गुरप्रीत कौर मृत हालत में मिली। घटना की सूचना मिलने उपरांत डीएसपी हैडक्वाटर रछपाल सिंह और चौकी प्रमुख रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे व मामले की जांच पड़ताल की। उधर मृतक के पिता बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारा है। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी के गले पर कुछ निशान हैं और चहरा भी ठीक नहीं हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता बख्शीश सिंह के बयानों पर मृतक के पति नरिंदर सिंह, देवर नवदीप सिंह, ससुर कंवलजीत सिंह व सास रूप रानी के विरूद्ध 304-बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
फाजिल्का की मंडी लाधूका में संदिग्ध हालात में मिला नवविवाहिता का शव
Saturday, September 22, 2018
फाजिल्का, जिले की मंडी लाधूका में एक नवविवाहिता का शव घर से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मंडी लाधूका चौंकी के इंचार्ज व डीएसपी रछपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजवा दिया।जानकारी के अनुसार मंडी लाधूका निवासी गुरप्रीत कौर 26 वर्षीय पत्नी नरिन्दर सिंह का शव सुबह अपने घर में संदिग्ध हालत में मिला। मृतका के ससुर कंवलजीत सिंह का कहना है कि वह अपनी पत्नी और छोटे पुत्र के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे व मृतका का पति अपनी दुकान पर गया हुआ था। जब वह घर वापस लौटे तो उनकी बहु गुरप्रीत कौर मृत हालत में मिली। घटना की सूचना मिलने उपरांत डीएसपी हैडक्वाटर रछपाल सिंह और चौकी प्रमुख रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे व मामले की जांच पड़ताल की। उधर मृतक के पिता बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारा है। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी के गले पर कुछ निशान हैं और चहरा भी ठीक नहीं हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता बख्शीश सिंह के बयानों पर मृतक के पति नरिंदर सिंह, देवर नवदीप सिंह, ससुर कंवलजीत सिंह व सास रूप रानी के विरूद्ध 304-बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।