श्री मुक्त सर साहिब में सुबह करीब साढ़े दस बजे तक वाट्सअप ग्रुपों में वायरल हुई वीडियो ने समूचे शहर में सनसनी फैला दी। दिनदिहाड़े युवक के साथ कुछ हमलावरों द्वारा मारपीट करते हुए उसे बुलेट पर बिठाकर अपहरण करने की कोशिश की उक्तह घटना की वजह यदि पीडि़त के भाई की बात मानें तो बिलकुल मामूली है। लेकिन महज छोटी सी बात को लेकर दबंगाई की इस घटना ने गुंडागर्दी के नंगे नाच की मिशाल पेश की है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सख्तब नजर आ रहा है तथा सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
दिनदिहाड़े यूं बेरहमी से पीटा, वजह थी बस इतनी कि ...
श्री मुक्त सर साहिब में सुबह करीब साढ़े दस बजे तक वाट्सअप ग्रुपों में वायरल हुई वीडियो ने समूचे शहर में सनसनी फैला दी। दिनदिहाड़े युवक के साथ कुछ हमलावरों द्वारा मारपीट करते हुए उसे बुलेट पर बिठाकर अपहरण करने की कोशिश की उक्तह घटना की वजह यदि पीडि़त के भाई की बात मानें तो बिलकुल मामूली है। लेकिन महज छोटी सी बात को लेकर दबंगाई की इस घटना ने गुंडागर्दी के नंगे नाच की मिशाल पेश की है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सख्तब नजर आ रहा है तथा सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।